2 पुलिसकर्मी घायल, महिलाओं पर भी लगे आरोप
खरड़ः जिले में निहंग बाणे वाले युवक द्वारा हिमाचल पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है। दरअसल, हिमाचल पुलिस खरड़ से लूट की वारदात में शामिल एक निहंग बाणे वाले युवक को गिरफ्तार करने के लिए आई थी। निहंग ने पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया जिससे 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि निहंग के साथ कुछ महिलाओं ने भी पुलिस पर हमला किया है।
वीडियो देखने के लिए Link पर Click करें
स्थानीय पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया और हिमाचल पुलिस निहंग को अपने साथ हिमाचल ले गई। खरड़ में हिमाचल पुलिस के बयानों के आधार पर सरकारी काम में बाधा डालने और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, इन निहंगों ने हिमाचल में एक टोल प्लाजा से तलवार की नोक पर कर्मचारी से 55 हजार रुपए लूटे थे। इसी मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद हिमाचल पुलिस मोहाली पहुंची और उसके बाद मोहाली के वाईपीएस चौक पर प्रदर्शन के दौरान व्यक्ति की लोकेशन ट्रेस की गई। जब उन्होंने उसे वाईपीएस चौक से गिरफ्तार करने की कोशिश की तो वह व्यक्ति मौके से भाग गया और उसे खरड़ के निजार चौक पर काबू कर लिया गया।