मोगा: गांव चिड़िक में एक मैरिज पैलेस की आड़ में चल रहे अवैध नशा छुड़ाओ में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 37 वर्षीय जसपाल सिंह के रूप में हुई है। यह केंद्र पुलिस थाना चिड़िक से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित था। मृतक की पत्नी मनदीप कौर ने बताया कि उनका पति केवल शराब का आदी था। 4 जुलाई को केंद्र संचालकों ने घर से ले जाकर उसे भर्ती किया था और 20 हजार में नगद फीस भी ली थी।
बीच में मिलने पर रोक लगा दी गई थी। मंगलवार को जब वह परिजनों के साथ जसपाल को लेने पहुंची, तो पहले संचालकों ने झूठे बहाने बनाए, बाद में एक हाल में उसकी लाश पड़ी मिली। मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी एसआई गुरपाल सिंह के अनुसार इस स्थान का नशा छुड़ाओ केंद्र का लाइसेंस पहले ही खत्म हो चुका था। पुलिस ने मृतक के परिवार के बयानों के आधार पर मैरिज पैलेस के मालिक इंद्रजीत सिंह और उसके पुत्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पुत्र फरार है।