ऊना/ सुशील पंडित: उपमंडल हरोली के अंतर्गत कांगड़ में चल रहे राज्य स्तरीय हरोली उत्सव देखकर कर वाइक पर वापस घर जा रहे युवक पर अज्ञात लोगों तलवार से हमला कर दिया जिसमें उस की हाथ की उंगली कट गई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में विशाल कुमार(24) पुत्र दविन्द्र सिंह निवासी गांव व डाकघर चंदपुर, तह0 हरोली ने बताया कि बीती देर रात यह हैप्पी व लखविन्द्र कुमार कांगड़ में हरोली उत्सव देखकर करीब सवा बारह बजे मोटरसाईकिल पर सवार होकर टाहलीवाल आ रहे थे। जब ये केपी होटल टाहलीवाल के सामने पहुंचे तो गौरव कुमार ने हिम्मत सिंह व लखविन्द्र कुमार को आवाज लगाई कि आप रुकिए , जिस पर हिम्मत सिंह ने जैसे ही मोटरसाईकिल रोका तो उसी समय कुछ अज्ञात व्यक्ति क्रिमिका फैक्टरी की तरफ से आए जिन्हे देखकर यह, हिम्मत व गौरव मौका से भाग गए तथा लखविन्द्र कुमार को उन अज्ञात व्यक्तियों ने खड़ों व तलवार से हमला कर दिया जिससे लखविन्द्र सिंह बुरी तरह से घायल हो गया। वहीं पुलिस ने वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत थाना टाहलीवाल में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।