पालीः दीपावली को लेकर घर में चल रही साफ-सफाई के दौरान तीसरी मंजिल पर बनी टंकी की सफाई करने के दौरान पैर फिसलने से नीचे गिरकर 18 साल की लड़की की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी मुताबिक, पाली शहर के औद्योगिक नगर थाने के हाउसिंग बोर्ड में अपनी मां और बहन के साथ किराये के मकान में रहने वाली 18 साल की मृणाल सिंह पुत्री चंद्रपाल सिंह घर रहकर सेल्फी स्टडी करती थी। मंगलवार देर शाम को घर की तीसरी मंजिल पर रखी पानी की टंकी की सफाई करते समय उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गई।
परिजनों ने युवती को तुरंत इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बुधवार को पोस्टमॉर्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि पाली जिले के आकड़दा की 18 वर्षीय मृणाल सिंह कोटा में कोचिंग कर रही थी, जो 3 महीने पहले पाली में न्यू हाउसिंग बोर्ड में रहने आई थी। यहां वह अपनी मां और बड़ी बहन के साथ रहती थी। घटना के बाद घर में मातम का माहौल है।