अमृतसरः शहर में पुलिस की कार्रवाई पर एक बार फिर सवाल उठे हैं। एक युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित युवक ने बताया कि बीती रात वह अमृतसर के रंजीत एवेन्यू इलाके में किसी काम से गया था। इस दौरान कुछ लोगों ने उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। युवक के मुताबिक, अपनी सुरक्षा के लिए वह पास के पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस से मदद मांगी, लेकिन वहां उसके साथ मारपीट की गई।
उसने आरोप लगाया कि पुलिस वालों ने उसके साथ गलत भाषा का इस्तेमाल किया और बदतमीजी की। जब उसने अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाने की कोशिश की, तो उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया और उसे कमरे में बंद कर दिया गया और बुरी तरह पीटा गया। उसे सुबह करीब 5-6 बजे छोड़ा। पीड़ित ने प्रशासन से इंसाफ की मांग की है।
जानकारी देते संजू शर्मा ने बताया कि बीते रात वह सामान लेने के लिए बाहर आया था। इस दौरान कुछ युवक उसे परेशान करने लगे जिसके बाद वह पुलिस थाने में मदद के लिए गया तो पीड़ित युवक के मुताबिक पुलिस ने उस पर ही आरोप लगाए कि तुम रात को क्या कर रहे हो। पुलिस ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और डंडे मारकर थाने में बंद कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाए कि पुलिस ने एक व्यक्ति को यह तक कह दिया कि अगर इसके साथ कुछ करना है तो कर लो। उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों की मदद के लिए रखी गई है, लेकिन पुलिस यहां लोगों की परेशानियों को ही बढ़ा रही है। उन्होंने गुहार लगाई कि इस तरह के कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और इन्हें सस्पेंड करना चाहिए।
वहीं पुलिस ने अरोपों से इनकार किया। पुलिस का कहना है कि जिस युवक की बात हो रही है, वह कल रात बहुत नशे में था और पुलिस स्टेशन के अंदर आकर पुलिसवालों को गालियां देने लगा। जब उसे समझाने की कोशिश की गई, तो वह पुलिसवालों के हाथों में पड़ गया। पुलिस के मुताबिक, युवक को जो चोटें आईं, वे पुलिस स्टेशन के बाहर बैरियर से टकराने की वजह से आईं, न कि पुलिस स्टेशन के अंदर किसी तरह की पिटाई की वजह से।