पिता ने आईटीआई प्रशासन व अध्यापकों पर लगाए गंभीर आरोप, मामला दर्ज
ऊना/सुशील पंडित: आईटीआई बंगाणा के युवक की आईटीआई ऊना की निर्माणाधीन इमारत में लग रही लिफ्ट के खड्डे में गिर गया,जिसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया जहां युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की पहचान कृष्ण कुमार (19) निवासी गांव धुंधला के रूप में हुई है।
पुलिस को दी शिकायत में कृष्ण कुमार के पिता पवन कुमार ने बताया कि मेरा बेटा बंगाणा में मोटर मकैनिक ट्रेड में आईटीआई कर रहा था। उन्होंने बताया कि कृष्ण कुमार 2 तारीख से 5 तारीख तक ऊना आईटीआई में खेलों में भाग लेने के लिए गया था,और वहीं रह रहा था।
पवन ने बताया कि 5 तारीख शाम करीब 7:45 बजे वंगाणा आईटीआई के अध्यापक राकेश कुमार का फोन आया कि आपके बेटे को चोट लग गई है। जब उन्होंने अपने बेटे को फोन मिलाया तो बोला गया कि आप अस्पताल आ जाओ आपका बेटा ऊना क्षेत्रीय अस्पताल की इमरजेंसी में है, उसके बाद बंगाणा आईटीआई के प्रधानाचार्य पुनीत कुमार का फोन आया उन्होंने मुझे कहा कि आप मेरे साथ चलो आपके बेटे को चोट लगी है तब मैं व मेरी पत्नी नीलम देवी व मेरा भाई सुनील कुमार प्रिंसिपल पुनीत की गाड़ी में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लगभग 9 बजे पहुंचे। उसके बाद मुझे लगभग 2 घंटे बाद डेड हाउस में मेरे बेटे की लाश दिखाई, उस समय मेरे बार-बार पूछने पर मुझे किसी ने भी मेरे बेटे की मौत का कारण नहीं बताया।
पवन ने बताया कि बाद में मुझे पता चला कि मेरा बेटा कृष्ण कुमार आईटीआई ऊना की बिल्डिंग में लिफ्ट जोकि निर्माणाधीन है तथा सबसे ऊपर वाले कमरे तक है जो कमरे में खुला तौर पर एक खड्डे की तरह है उसमें गिर गया, तथा मेरे बेटे कृष्ण कुमार को नीचे की दीवार तोड़कर निकाला है तथा उसके बाद क्षेत्रीय अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
पवन ने पुलिस से मांग की है कि मेरे बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार आईटीआई ऊना प्रशासन की लापरवाही के कारण मेरे बेटे की मौत हुई है।
वहीं लिफ्ट तैयार करने वाले ठेकेदार की भी लापरवाही है क्योंकि निर्माणाधीन लिफ्ट को ऊपर से ढंका नहीं गया था और न ही वहां पर कोई एरिया प्रतिबंध का बोर्ड या चेतावनी लिखी हुई थी। और इसमें अध्यापक वर्ग में विपन कुमार, राकेश कुमार, पुनीत कुमार राजेश कुमार की भी जिम्मेदारी बनती है जो की आईटीआई बंगाणा के अध्यापक हैं। वहीं पवन ने कृष्ण कुमार के साथी छात्रों से भी पूछताछ कर सच्चाई का पता लगाने की मांग की है। पुलिस ने भारतीय दंड सहिंता की विभिन्न धाराओं के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।