लुधियानाः जालंधर बाइपास के निकट सलेम टाबरी में मेन रोड़ पर स्थित सिंगला नर्सिग होम में चोरी की घटना सामने आई है। जहां नौकरी लेने आया युवक गौंशाला दान के हजारों रुपए से भरी गोलक लेकर फरार हो गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि युवक पहले चुपचाप बैठकर गोलक की ओर देखता है और उसके बाद वह 2 बार गोलक चुराने की कोशिश करता है।
इस दौरान वहां पर किसी के आने के कारण वह रूक जाता है। जिसके बाद फिर वह गोलक उठा कर अपनी जैकेट में छुपाकर वहां से फरार हो जाता है। नर्सिग होम के डाक्टर शाम सुंदर ने बताया कि वह कहीं काम से बाहर गए हुए थे। इस दौरान रिसेप्शन पर उनका महिला स्टॉफ बैठा हुआ था। तभी महिला स्टाफ के बास एक युवक आया और कहने लगा कि उसने सफाई सेवक की नौकरी करनी है और डाक्टर से मिलना है।
स्टॉफ ने उसे बैठने के लिए कहा और स्टाफ अपने काम में लग गया। इस दौरान युवक ने मौका मिलते ही काउंटर पर रखी गौंशाला दान की गोलक लेकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि गोलक में करीब 15 हजार रुपए की नकदी थी। डॉक्टर ने घटना की शिकायत थाना सलेम टाबरी की पुलिस को दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।