फरीदाबाद: शहर में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे सरेआम लोगों पर हमला करने से भी नहीं डरते। बीती रात हार्डवेयर चौक पर कुछ बदमाशों ने एक युवक पर लाठी-डंडों और लात-घूंसों से बेरहमी से हमला कर दिया। युवक को अधमरी हालत में सड़क पर छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल को बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। घायल के साथी लखन ने बताया कि वे लोग चौक के पास खाना खा रहे थे, तभी अचानक कुछ बदमाश वहां पहुंचे और बिना किसी बात के हमला कर दिया।
बीती रात हार्डवेयर चौक पर एक युवक पर कुछ बद माशों ने हम ला कर दिया, जिसके बाद घाय ल को तुरंत डायल 112 की टीम ने अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना से जुड़े सु राग जुटाए जा रहे हैं।#nationalnews #MarkTheFilm #AbhishekBajaj𓃵 pic.twitter.com/vIgmyorBfn
— Encounter India (@Encounter_India) October 5, 2025
गौरतलब है कि हाल ही में फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने लूट, मारपीट और हत्या के प्रयास के मुख्य आरोपी कमल भड़ाना समेत अन्य आरोपियों की परेड निकालकर अपराधियों में भय पैदा करने की कोशिश की थी, लेकिन ताजा घटना बताती है कि पुलिस के इन प्रयासों का बदमाशों पर कोई असर नहीं दिख रहा। स्थानीय लोगों के अनुसार हार्डवेयर चौक पर आए दिन झगड़े और मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं। 25 सितंबर को भी इसी चौक पर एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। लोगों का कहना है कि चौक पर स्थित मीट और मुर्गे की दुकानों के बाहर लोग देर रात तक शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाती। डायल 112 के पुलिसकर्मी संजय ने बताया कि टीम को सूचना मिलते ही घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।