नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में लूट का विरोध करने पर लुटेरों ने गत रात रिक्शा चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अब्दुल कयूम(32) निवासी शास्त्री पार्क के डी ब्लॉक के तौर पर हुई है। पुलिस हत्या के मामले में दो नाबालिगों को पकड़ा है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टीर्की ने बताया कि गत रात करीब 8 बजे शास्त्री पार्क फ्लाईओवर के पास बुलंद मस्जिद के सामने एक युवक को चाकू मारे जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डीसीपी ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से कराया गया। इसके बाद घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। जिसमें दो नाबालिगों की पहचान कर उन्हें काबू कर लिया। आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने रिक्शा चालक का मोबाइल लूटने की कोशिश की थी। इसी का विरोध करने पर उन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।