नई दिल्लीः गुरुग्राम के सेक्टर-56 में एक युवक पर गौ माता को कथित तौर पर मांस वाले मोमोज खिलाने का आरोप लगा है। इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया। वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद गौ रक्षक दल ने युवक की पहचान कर उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवक ने बाद में सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।