बाड़मेरः रील बनाने के लिए नदी में उतरना एक युवक को महंगा पड़ गया। पानी का बहाव तेज होने से युवक बह गया। मामला सिणधरी के भाटाला थाना क्षेत्र का है। घटना शुक्रवार शाम 5 बजे की है। हादसे के दौरान दुकिया लोलावा निवासी हिम्मताराम के दोस्त भी थे लेकिन वे उसे बहता देख वहां से भाग गए।
जानकारी के अनुसार हिम्मताराम अपने तीन दोस्तों के साथ गांव में ही पार्टी करने गए थे। लौटते वक्त लूणी नदी पर उसने रील बनाई। इसके बाद रपट पर बह रहे पानी में वह उतर गया। रपट पर तेज बहाव में चलते-चलते हिम्मताराम ने अपने दोस्तों के साथ रील बनाने लगा। इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसला और वह बहने लगा। इस दौरान उसने बचने की भी कोशिश की, लेकिन बहाव इतना तेज था कि वह संभल नहीं पाया। इधर, हिम्मताराम के साथ उसके तीन दोस्त भी मौजूद थे। स्थानीय तैराक ने बताया कि हिम्मताराम को डूबता देख उसके दोस्त वहां से भाग गए।
पुलिस ने कुछ देर पहले ही रपट पर मौजूद युवकों को हटाया था। लेकिन थोड़ी देर बाद कुछ युवक फिर लौट आए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू किया गया। करीब दो से तीन किलोमीटर के एरिया में हिम्मताराम की तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिला।