ज्वालापुर कोतवालीः हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में युवक की गंगनहर में डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रील बनवाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है। दरअसल, मृतक युवक अपने दोस्त से वीडियो बनवा रहा था, तभी वह रेलिंग पार करते हुए आगे बढ़ गया और तेज बहाव में आकर डूब गया। बताया जा रहा हैकि इस घटना के दौरान वह वीडियो बनवाने में इतना मशरूफ हो गया कि उसे यह तक समझ ही नहीं आया कि गहरे पानी में बनी रेलिंग को पार करते हुए वह आगे पहुंच चुका है।
रील बनवाने के चक्कर में गंगनहर में डूबा नौजवान, हुई मौत, देखें वीडियो#News #Latsenews #EncounterNews pic.twitter.com/7te8VyjK0u
— Encounter India (@Encounter_India) June 18, 2025
देखते ही देखते वह पानी के तेज बहाव में आकर डूब गया। लड़के का शव पुलिस ने पथरी पावर हाउस से बरामद कर लिया है। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया। हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि यूपी के सहारनपुर का रहने वाला 40 वर्षीय विकास अपने दोस्त प्रमोद कुमार, सागर, विवेक त्यागी के साथ हरिद्वार घूमने गया था। ये सभी लड़के नहाने के लिए गोविंदपुरी घाट पर गंगनहर में पहुंच गए।
इस दौरान विकास नहाने के लिए गंगनहर में उतर गया। वहीं उसका दोस्त मोबाइल से उसका वीडियो बनाने लगा। इसी बीच विकास तैरते हुए रेलिंग पार कर आगे की तरफ जाने लगा। जैसे ही वह कुछ ही दूरी पर पहुंचा वहां पानी का बहाव बहुत तेज था। वह पानी के बहाव से खुद को बचा न सका और कुछ ही सेकंड में डूबकर लापता हो गया। उसके दोस्त कुछ भी नहीं कर सके।
ऐसा बहुत बार देखा गया है कि रील और वीडियो बनाने के चक्कर में नौजवानों को होश ही नहीं रहता कि वह किस तरफ बढ़ रहे हैं। पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं जब रील और वीडियो बनाने के चक्कर में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। ऐसा ही ये ताजा मामला अब हरिद्वार से सामने आया है। वीडियो बनवाने में विकास इतना व्यस्त हो गया कि उसे ये तक होश नहीं रहा कि वह गहरे पानी में पहुंच गया है। जब तक वह कुछ समझ पाता वह पानी में डूब गया।