हरियाणाः यमुनानगर की शिवपुरी बी कॉलोनी में युवक द्वारा घर में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 29 वर्षीय मनीष कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया है।
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि मनीष कुछ महीने पहले ही परिवार के शिवपुरी कॉलोनी में रहने आया था। वह तीन बहनों का इकलौता भाई था और डेढ़ महीने पहले उसकी शादी हुई थी। कुछ दिन पहले मनीष की पत्नी मायके चली गई थी और वह तनाव में रहता था, जिसके कारण उसका मानसिक संतुलन भी बिगड़ने लगा था और घरवाले भी उसकी हालत से चिंतित थे। इसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली। आसपास के लोगों को घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ने बताया कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि शिवपुरी कॉलोनी में एक युवक ने आत्महत्या की है। वह जांच कर रहे है और वह पीड़ित परिवार के बयानों पर बनती कार्रवाई जरूर करेंगे।