पूर्णियाः एक महिला मजदूर की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। खेत में काम करते समय हादसा हुआ है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते मुआवजे की मांग की है। मृतका की पहचान रामनगर निवासी सुरेंद्र पासवान की पत्नी महारानी देवी (36) के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना पासवान टोला के वार्ड नंबर-5 की हौ।
मृतका के देवर बिरेन पासवान ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इस वजह से भाभी जमींदार के खेत में मजदूरी करती थी। हर दिन की तरह शनिवार को घर से 500 मीटर दूर खेत में मजदूरी करने गई थी। इस दौरान 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर भाभी के ऊपर गिर गया। झुलसने से कुछ ही मिनटों में उनकी मौत हो गई। बिजली विभाग के कर्मियों को कॉल कर हाइटेंशन तार के टूटने की जानकारी दी गई। इसके बाद मेन लाइन काटा गया।
वहीं, पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक पासवान ने बताया कि कुछ महीने पहले ही तार की मेंटेनेंस की गई थी। ऐसे में हाईटेंशन तार का टूटकर गिरना विभाग पर सवाल खड़ा करता है। पीड़ित परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए।