जालंधर(ENS): शहर के अवतार नगर की गली नंबर 5 में दिनदहाड़े लुटेरों ने दुकान पर बैठी महिला को बेहोश कर मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पीड़िता महिला ने बताया कि एक माह पहले भी उसकी दुकान में चोरी हो चुकी है। शनिवार को पहले मोटरसाइकिल पर दो युवक आए और पता पूछकर चले गए। इसके कुछ देर बाद एक युवक पैदल दुकान पर आया और मेडिकल की दुकान का पता पूछने लगा।
बातचीत के दौरान उसने महिला को कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे महिला बेहोश हो गई। होश आने पर महिला ने पाया कि उसका मोबाइल फोन गायब था। घटना की सूचना तुरंत थाना भार्गव कैंप पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे एएसआई लखवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।
