ऊना/सुशील पंडित: घनारी तहसील के डंगोह गांव की एक महिला जिस समय पुलिस चौकी से लौटकर घर जा रही थी तब कुछ लोगों ने उसकी स्कूटी घेरकर हमला कर दिया। जिसमें डंगोह गांव की निशा पुत्री अनवर हुसैन को कई चोटें आई हैं। मामला शुक्रवार दोपहर बाद का है। निशा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव की ही चांद बीबी ने उसके विरुद्ध चौकी में शिकायत दर्ज करवा रखी थी।
उस शिकायत का जवाब देने के बाद जब वह चौकी से घर जा रही थी तब ज़ोया पत्नी मुस्ताक, कुसैला बीबी, मन्जू और चान्द बीबी ने चौकी के बाहर ही उसकी स्कूटी के सामनें चारों औरतें आ गईं और रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। निशा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गगरेट पुलिस ने चारों महिलाओं के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
