कांग्रेस सरकार का “चालान राज” और प्रशासनिक तानाशाही बेनकाब
ऊना/सुशील पंडित:भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विनय शर्मा ने ऊना के कोर बाजार में व्यापारियों के साथ हो रहे लगातार अन्याय को लेकर कांग्रेस सरकार, जिला प्रशासन और नगर परिषद पर अब तक का सबसे तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ऊना में आज हालात इतने बदतर कर दिए गए हैं कि न व्यापारी चैन से दुकान चला पा रहा है और न ग्राहक निडर होकर खरीदारी करने आ पा रहा है। यह स्थिति संयोग नहीं, बल्कि कांग्रेस सरकार की व्यापारी-विरोधी और जन-विरोधी नीतियों का नतीजा है। विनय शर्मा ने कहा कि एक तरफ वर्षों से स्थापित दुकानों को अवैध बताकर उजाड़ने की तैयारी की जा रही है और दूसरी तरफ बाजार में आने वाले ग्राहकों पर चालानों की ऐसी दहशत फैलाई गई है कि लोग ऊना बाजार का रुख करने से ही डरने लगे हैं। दुकानों के बाहर ग्राहक अपनी गाड़ी खड़ी नहीं कर सकते, कुछ मिनट भी वाहन खड़ा हुआ तो तुरंत चालान थमा दिया जाता है। परिणामस्वरूप ग्राहक चालान के डर से बिना खरीदी किए लौट जाता है या बाजार आना ही छोड़ देता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में ऊना सदर विधायक सतपाल सिंह सत्ती द्वारा ही ऊना शहर में सरकारी पार्किंग का निर्माण करवाया ओर कांग्रेस सरकार एक ईंट भी नहीं लगा सकी फिर भी यह समझ से परे है कि जब कांग्रेस सरकार ओर प्रशासन ने आज तक न तो पर्याप्त पार्किंग बनाई, न वैकल्पिक व्यवस्था की, तो फिर ग्राहक और व्यापारी कहां जाएं? क्या कांग्रेस सरकार चाहती है कि बाजार खाली हो जाएं और व्यापारी बेरोजगार हो जाएं? क्या यही उनका तथाकथित व्यवस्था परिवर्तन का मॉडल है भाजपा जिला प्रवक्ता विनय शर्मा ने आरोप लगाया कि ऊना में “कानून व्यवस्था” के नाम पर सिर्फ ईमानदार व्यापारियों और आम जनता को ही निशाना बनाया जा रहा है। अवैध धंधे, नशा माफिया, खनन माफिया और बड़े रसूखदारों पर कार्रवाई करने का साहस प्रशासन में नहीं है, लेकिन छोटे दुकानदार और ग्राहक प्रशासन के लिए सबसे आसान शिकार बन गए हैं।
विनय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने ऊना को विकास नहीं, बल्कि अव्यवस्था, डर और अराजकता दी है। चालान काटना ही अगर समाधान होता, तो आज ऊना देश का सबसे विकसित शहर होता। लेकिन सच्चाई यह है कि चालान राज ने बाजार को सुनसान कर दिया है, व्यापार चौपट हो रहा है और सैकड़ों परिवारों की रोजी-रोटी खतरे में डाल दी गई है। उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि जब व्यापारी अपनी पीड़ा लेकर सड़कों पर उतरता है, तो सरकार उसे दोषी ठहराती है। लोकतंत्र में संवाद की जगह दमन और धमकी ने ले ली है। कांग्रेस सरकार को यह भ्रम नहीं पालना चाहिए कि व्यापारी और जनता यह सब चुपचाप सहती रहेगी। भाजपा जिला प्रवक्ता ने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तुरंत बाजार क्षेत्र में पर्याप्त और व्यावहारिक पार्किंग व्यवस्था नहीं की गई
दुकानों के बाहर सीमित समय के लिए ग्राहक वाहनों को खड़ा करने की अनुमति नहीं दी गई।अनावश्यक, डर पैदा करने वाले चालान अभियान पर रोक नहीं लगी।लोडिंग अनलोडिंग को सही समय न दिया गया तो भारतीय जनता पार्टी ऊना में व्यापारियों के सहयोग से ऐसा व्यापक जन-आंदोलन खड़ा करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी कांग्रेस सरकार, जिला प्रशासन और नगर परिषद की होगी। अंत में विनय शर्मा ने कहा कि ऊना का व्यापारी भी इस शहर का नागरिक है, अपराधी नहीं। ग्राहक बाजार में खरीदारी करने आता है, चालान कटवाने नहीं। भाजपा व्यापारियों और आम जनता के सम्मान, अधिकार और रोजगार की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी—चाहे सड़क हो, सदन हो या न्यायालय।
मांगें स्पष्ट हैं कि कोर बाजार में तुरंत अस्थायी व स्थायी पार्किंग की ठोस व्यवस्था हो। दुकानों के सामने सीमित समय के लिए ग्राहक पार्किंग की अनुमति प्रदान की जाए ।चालान राज पर तत्काल रोक लगा दी जाए। व्यापारियों से संवाद कर व्यावहारिक समाधान प्रदान हो। विनय शर्मा ने कहा कि ऊना का बाजार उजड़ने नहीं दिया जाएगा और भाजपा इस लड़ाई को अंतिम परिणाम तक ले जाएगी।