अंबालाः ‘तेरी आंख्यां का यो काजल’ से फेमस हुई हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी के लिए ये साल बड़ा दुख लेकर आया है। उनकी मां नीलम चौधरी ने 55 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांस ली है। वो कई दिनों से पीलिया की बीमारी से जंग लड़ रही थीं। उन्हें लीवर से जुड़ी गंभीर समस्या थी। डॉक्टर्स उनके लीवर ट्रांसप्लांट की प्लानिंग कर रहे थे। दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इस दौरान सपना, उनके पति वीर साहू, परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Read in english:
Haryana’s Sapna Choudhary Mourns Loss of Her Mother, Neelam Choudhary
सपना ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल फोटो हटाकर ब्लैक फोटो लगाई है। बताया जा रहा है कि वो अपनी मां के बहुत करीब थीं। उनकी मौत से उन्हें सदमा पहुंचा है। सपना की मां को लीवर से संबधित दिक्कतें थीं। डॉक्टर्स भविष्य में लीवर ट्रांसप्लांट कर सकते थे। लेकिन इंफेक्शन बढ़ गया। जानकारी के अनुसार, सपना चौधरी की मां नीलम की इलाज के दौरान हालत बिगड़ गई और मंगलवार रात 11 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार बुधवार को नजफगढ़ के श्मशान घाट पर किया गया।
सपना ने मदर्स डे पर अपनी संग फोटोज शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था, ‘मेरी मां, मैं बहुत किस्मत वाली हूं कि भगवान ने मुझे एक नहीं दो मां दी हैं। वैसे हर दिन हर वक्त हर मिनट मेरे जीवन का आप दोनों का ही है मेरे लिए हर दिन ‘mothers day’ है। आप दोनों ने मुझे हर जगह मजबूती दी है मेरे हर फैसले में आप दोनों की सोच मुझे बहुत प्रभावित करती है। मेरे जीवन को इतना सुंदर और आसान बनाने के लिए आपका धन्यवाद। आई लव यू मां।’ सपना ने अपनी सास के साथ भी फोटो शेयर की थी।