मुबंईः कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान और साजिद खान के घर शोक की लहर छा गई। दरअसल, फराह खान और साजिद खान की माता मेनका ईरानी का निधन हो गया। वहीं फराह खान के माता के निधन की खबर के बाद बॉलीवुड के अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी। जबकि रानी मुखर्जी, शिल्पा शेट्टी, सुनीता कपूर, संजय कपूर और भूषण कुमार ने उनके घर पर पहुंच कर आखिरी बार श्रद्धांजलि दी।
इसी बीच शाहरुख खान, जो फराह खान के खास दोस्त हैं। वह भी देर रात उनके घर अपनी फैमिली के साथ पहुंचे, जिसके वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि मेनका ईरानी का 26 जुलाई की रात निधन हुआ। पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में शाहरुख खान, सुहाना खान, गौरी खान और मैनेजर पूजा डडलानी को फराह खान के घऱ से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया।
वहीं फराह खान भी उनके साथ स्पॉट हुईं। बता दें कि पिता की मौत के बाद मां ने ही फराह और साजिद खान को अकेले पाला था। 12 जुलाई को ही फराह की मां मेनका का जन्मदिन था। फराह ने इसे धूमधाम से मनाया और भावुक पोस्ट भी लिखा था। पर क्या पता था कि चंद दिन बाद ही मां उनका साथ छोड़ जाएगी।