मुबंईः फिल्म इंडस्ट्री से फिर दुखद खबर सामने आ रही है। मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी की मां का निधन हो गया है। सामने आई जानकारी के अनुसार बीती शाम प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी की मां ने दुनिया को अलविदा कह दिया। सिधवानी की मां हिंदुजा अस्पताल में एडमिट थी और यहीं पर उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली है। रितेश की मां के निधन से उनके सिर से मां का साया उठ गया है और वो बहुत दुखी हैं। साथ ही फुकरे 3 प्रोड्यूसर को सभी ढांढस बंधा रहे हैं और उनकी मां के लिए दुआ कर रहे हैं। फैंस प्रोड्यूसर की मां के निधन पर सोशल मीडिया पर श्रंद्धाजलि भी दे रहे हैं।
बता दें कि सिधवानी की मां के निधन पर बॉलीवुड सेलेब्स अस्पताल जाकर ही रितेश के दुख में शामिल हो रहे हैं। फरहान अख्तर और उनकी पत्नी शिबानी दांडेकर सहित रितेश सिधवानी और उनकी फैमिली अस्पताल जाने वाले पहले लोगों में से हैं। इतना ही नहीं फेमस गीतकार जावेद अख्तर, फिल्म निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा और अभिनेता चंकी पांडे, मलायका अरोड़ा और उनकी बहन अमृता अरोड़ा को भी रितेश के दुख में शामिल होते हुए देखा गया है।
रितेश की मां के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर छा गई है। हर कोई भावुक नजर आ रहा है। बता दें कि सिधवानी एक बिजनेस फैमिली से आते हैं, लेकिन उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने की सोची और वो एक बेहतरीन फिल्म प्रोड्यूसर बनकर सामने आए। साल 2001 में रितेश ने हिंदी सिनेमा में अपना सफर शुरू किया था। इस दौरान रितेश ने फरहान अख्तर के साथ एक्सेल एंटरटेनमेंट की सह-स्थापना भी की थी। बता दें कि रितेश सिधवानी ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं। लोगों को उनकी फिल्में खूब पसंद आती है और फैंस प्रोड्यूसर की फिल्मों की जमकर तारीफ भी करते हैं। हालांकि अब मां के यूं अचानक चले जाने से रितेश बहुत भावुक हैं, लेकिन हर कोई उनका दुख बांटने के लिए उनके साथ नजर आ रहा है।