जालंधरः पंजाब के जालंधर में जालंधर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मैरिटल होटल के पास देर रात खड़ी एक कार को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि पीड़ित के अनुसार उसकी कार 4 बार उछली और बाद में नीचे जा गिरी। गणिमत यह रही कि गाड़ी में सावर 2 साल की बच्ची और उसकी मां बाल-बाल बची। हालांकि, उन्हें अंदरुनी चोटें आई हैं। वहीं कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
पीड़ित तरनबीर के बड़े भाई सिमर ने बताया कि उनका भाई जालंधर के मॉडल टाउन का रहने वाला है। उनका पीर बोदला बाजार में कपड़े का कारोबार है। उन्होंने बताया कि सोमवार को छुट्टी होने के कारण तरणवीर परिवार सहित अपने ससुराल लुधियाना गया था। जहां से वह देर रात लौट रहा था। करीब 12:00 बजे जब वह होटल मैरिटल के पास पहुंचा तो उसको गाड़ी का टायर पंचर लगा। जब वह उतरकर टायर पंचर देखने लगा तो इतने में उसने पीछे से तेज रफ्तार ट्रक को आते देखा, जिसने अचानक आकर गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी 4 बार आसमान में पलटिया खाकर ट्रक के पीछे जाकर गिरी। जब देखा तो ट्रक में सरिया लदा हुआ था, वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रक चालक नशे की हालत में धुत्त था।
उन्होंने बताया कि गणिमत यह रही कि गाड़ी में सवार उनकी 2 साल की बच्ची और उसकी पत्नी जसलीन कौर बाल-बाल बच गई। उन्हें इस दौरान कुछ अंदरुनी चोटें आई हैं। तभी मौके पर मौजूद राहगीरों ने गाड़ी के शीशे तोड़कर उनकी पत्नी और बेटी को बाहर निकाला। इसके बाद तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। हादसे की सूचना संबंधित थाने की पुलिस को दी। पीड़ित ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।