लुधियानाः जालंधर बाईपास चौक के पास, पासपोर्ट ऑफिस के नज़दीक, एक ट्रक में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। यह ट्रक बैटरी से चलने वाले दोपहिया वाहनों से भरा हुआ था। हादसा तब हुआ जब ट्रक सड़क पर लटक रही बिजली की तारों से टकरा गया। तारों से टकराते ही ट्रक में आग भड़क गई और देखते ही देखते लपटों ने ट्रक के अंदर मौजूद कई दोपहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया।
आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि ग्लोबल मॉल के अंदर जिस आउटलेट पर ट्रक ड्राइवर द्वारा बैटरी चालित दोपहिया वाहनों की डिलीवरी की जानी थी, वहां हादसा होने के तुरंत बाद सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मॉल के अंदर मौजूद अग्निशमन यंत्रों और पानी की तेज बौछारों की मदद से आग पर काबू पा लिया। समय रहते की गई इस कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया और आग मॉल के अंदर नहीं फैल पाई।