शादी में शामिल होने जा रहा था मृतक
पालीः जोधपुर-पाली हाईवे पर आज सुबह भीषण सड़क हादसे में जिंदा जलने से व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा ब्यावर-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे (NH-162) पर हुआ। जहां गुड़ा एंदला इलाके में ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई। घटना में स्कॉर्पियों को आग लग गई और इस आग की चपेट में आने से चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो चालक के सामने अचानक जानवर आ गया और उसको बचाने की चालक ने कोशिश की। लेकिन गाड़ी बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ते हुए रॉन्ग साइड जा पहुंची।
वहीं सामने से आ रहे मिनी ट्रक से टकरा स्कॉर्पियों की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ ही सेकंड में स्कॉर्पियो में आग लग गई। गाड़ी में सवार हरियाणा के नारोल जमालपुर निवासी 30 वर्षीय महेंद्र कुमार की मौत हो गई। लोगों ने बताया कि महेंद्र कुमार शादी में शामिल होने जा रहे थे। लेकिन रास्ते में यह हादसा उनका अंतिम सफर बन गया, स्कॉर्पियो में आग लगने के बाद वह बाहर नहीं निकल पाए और जिंदा जल गए। वहीं मिनी ट्रक का चालक रवि जाट (निवासी – गोगामेड़ी, हनुमानगढ़) घायल हो गया, जिसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पाली SP आदर्श सिधू ने मौके पर FSL और MOB टीम को भेजा। टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए और हादसे की विस्तृत जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि हाईवे पर जानवरों की उपस्थिति अब बड़ा खतरा बन चुकी है, लेकिन संबंधित विभागों की अनदेखी के कारण हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरा रोष है। उनका कहना है कि NH पर आवारा पशु नियंत्रण के लिए प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा, जिससे रोजाना किसी न किसी की जान जा रही है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।