ऊना/सुशील पंडित:जिला मुख्यालय के अंतर्गत आते गांव बसाल के ख्वाजा स्थित आवारा बैल को बचाते हुए कैंटर गाड़ी सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई, जिस से कैंटर गाड़ी पुली के नीचे खड़े पानी में जा गिरी,इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है जबकि बैल की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात करीब दो बजे अम्ब की तरफ से आ रहे कैंटर गाड़ी संख्या ( एचपी 67 ए 0830) के आगे अचानक आवारा बैल सड़क पर आ गया जिसे बचाते हुए कैंटर चालक ने गाड़ी को सड़क के दुसरी ओर बढ़ाया तब तक सामने से आ रहे एक लोड ट्रक संख्या (एचपी 20 जे 8540) से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैंटर गाड़ी खाली होने के चलते पुली के नीचे खड़े पानी में जा गिरी, गाड़ी सुजानपुर की बताई गई है। परंतु गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं बैल की टक्कर से मौत हो गई।