झारखंडः सरियों से लदा एक भारी ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से जा टकराया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि खंभे पर लगे दो ट्रांसफॉर्मर नीचे गिर गए। गनीमत रही कि घटना के समय इलाके में पहले से ही बिजली आपूर्ति बाधित थी, जिससे बड़ा जान-माल का नुकसान होने से बच गया। इस दुर्घटना की चपेट में आकर सड़क किनारे स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान को भी नुकसान पहुंचा है। दुकान के बाहर रखे सामान और ढांचे को ट्रांसफॉर्मर गिरने से क्षति हुई है। जानकारी के अनुसार, यदि उस समय बिजली चालू होती तो आग लगने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी। सुरक्षा के मद्देनजर विभाग ने पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कर दी। घटना के बाद इलाके में कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। हादसे के तुरंत बाद ट्रेलर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रेलर गिरिडीह की ओर आ रहा था और किसी अन्य वाहन को बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दुर्घटना हुई। ट्रेलर भी इस हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
सूचना मिलने पर पुलिस और संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है, जबकि बिजली विभाग क्षतिग्रस्त ट्रांसफॉर्मर और खंभे की मरम्मत की तैयारी कर रहा है। अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।