मोगा: ग्रीन फील्ड कॉलोनी में चोरी करने आया चोर लोगों के हत्थे चढ़ गया। लोगों ने चोर उस समय पकड़ लिया गया जब वह दिनदहाड़े एक कोठी में चोरी की नीयत से घुसा। मोहल्ला निवासियों ने सतर्कता दिखाते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी जमकर छित्तर परेड की, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ थाने में ले गई।
मकान मालिक ने बताया कि इसी घर में कुछ दिन पहले भी चोरी हो चुकी थी, जिसमें करीब 9 लाख रुपये से अधिक का सामान चोरी हुआ था। लोगों को शक हुआ कि वही चोर फिर से आया है, तो मोहल्ला निवासियों ने मिलकर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में चोर ने खुद स्वीकार किया कि वह पहले हुई चोरी का भी हिस्सा था और इस बार वह घर से एलईडी चोरी करने के इरादे से आया था। उसने यह भी कबूला कि वह चुराया हुआ सामान कबाड़ी वालों को बेचता है।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और उसके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है। मोहल्ला निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे शातिर चोरों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।