मोगा: पंजाब रोडवेज डिपो में बनी वर्कशॉप में आग लगने की खबर है। जानकारी अनुसार आग पुराने टायरों में लगी थी। आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आया है। जानकारी अनुसार टायर बिजली की तारों के पास रखे गए थे और शॉर्ट सर्किट के चलते टायरों में आग लग गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड के अधिकारियो ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वर्कशॉप में आग बुझाने के यंत्र भी खाली थे, जिसे पंजाब रोडवेज की लापरवाही मन जा रहा है।
फायर ब्रिगेड के अधिकारी जगतार सिंह ने बताया कि दो बजे सूचना वह मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग भयानक रूप धारण कर चुकी थी। लगभग डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। वर्कशॉप के पास ही एक पेट्रोल पंप है और वर्कशॉप में कई बसें भी खड़ी रहती हैं। यदि समय पर आग पर काबू न पाया जाता, तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी।
पंजाब रोडवेज यूनियन के जनरल सेक्रेटरी गुरजंत सिंह ने बताया कि वर्कशॉप में आग लगने की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पाया जा चुका था। टायरों की नीलामी होनी थी, जो किसी कारणवश नहीं हो सकी। जल्द ही टायरों को हटवा दिया जाएगा।