मोगाः आज तड़कसर मोगा के कस्बा कोटईसे खां में निजी मैरिज पैलेस में भयानक आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। अंदेशा जताया जा रहा है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकता है। फिलहाल अभी आधिकारिक पुष्टी नहीं की है। बताया जा रहा है कि यह मैरिज पैलेस जो फिलहाल टेंट का गोदाम बताया जा रहा है, में सुबह 3:00 बजे के आसपास आग लगी। लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दे दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, मोगा के कस्बा कोटईसे खां के रिहायशी इलाके में एक मैरिज पैलेस बना हुआ है जो अब एक तरह से टेंट गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। यहां पर सुबह करीब 3ः00 बजे अचानक भयानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लोगों ने जब घरों के बाहर आकर देखा तो चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। पड़ोसियों को अपने घरों की चिंता सताने लगी। लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ, लेकिन टेंट का काफी सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।