नई दिल्ली: अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक खतरनाक हेलीकॉप्टर हादसा हो गया है। यह हादसा स्थानीय समय के अनुसार शनिवार को दोपहर करीबन 2 बजे कैलिफोर्निया के हंटिंग्गटन स्ट्रीट और पैसिफिक कोस्ट हाईवे के पास हुआ। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं। हादसे के समय दो लोग हेलीकॉप्टर में बैठे थे जिनको हादसे के बाद हेलीकॉप्टर से निकालकर अस्पताल में पहुंचाया गया। वहीं बाकी के तीन लोग हादसाग्रस्त हेलीकॉप्टर की चपेट में आकर घायल हो गए हैं।
सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो
इस खतरनाक हेलीकॉप्टर हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर काफी नीचे उड़ान भर रहा था। इसी दौरान हेलीकॉप्टर के पंख वहां पर मौजूद ताड़ के पेड़ों की पत्तियों के साथ टकरा गए। इससे हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई और हेलीकॉप्टर अचानक ऊपर की ओर उठा और अनियंत्रित होने के कारण क्रैश हो गया।
कैलिफोर्निया तट पर हेलीकॉप्टर हादसा — देखें दिल दहला देने वाला वीडियो 💥🚁#HelicopterCrash #California #Accidents #crash #LatestNews #viralvideo #Justasking Flipkart #TestCricket pic.twitter.com/4Ivigj6DJc
— Encounter India (@Encounter_India) October 12, 2025
एरिक निक्सन का था हेलीकॉप्टर
अधिकारियों का यह कहना है कि जो विमान हादसे का शिकार हुआ है वह 1980 बेल 222 (टेल नंबर N222EX)है। इसके मालिक विमानन क्षेत्र के जाने-माने व्यक्ति एरिक निक्सन हैं। इस दोहरे इंजन वाले मॉडल में करीबन 10 लोग बैठ सकते हैं और लगभग 170 मील प्रति घंटे की गति के साथ उड़ सकता है। आंकड़ों से यह पता चलता है कि हेलीकॉप्टर ने कुल 1900 घंटे से भी कम उड़ान भरी थी और इसमें गार्मिन नेविगेशन और ड्यूल कंट्रोल भी लगे हुए थे।
हादसे की वजह नहीं आई सामने
जांच अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और हादसे का कारण पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इलाके की घेराबंदी भी कर दी गई है और पैसिफिक कोस्ट हाईवे भी एहतियातन के तौर पर बंद किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हेलीकॉप्टर जिस समय हादसे का शिकार हुआ तो पहले उन्हें लगा कि यह किसी फिल्म शूटिंग का हिस्सा है। हादसा बहुत ही डरावना था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, समुद्र तट पर कार्स एंड कॉप्टर्स नाम का एक कार्यकम हो रहा था और जो हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ है वह भी उसी कार्यक्रम का हिस्सा था।