रोहतकः भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान, अर्जुन पुरस्कार विजेता व भाजपा नेता दीपक हुड्डा आज उत्तराखंड पुलिस की मुस्तैदी के चलते बाल-बाल बच गए। दरअसल, दीपक हुड्डा का पैर फिसलने से वह गंगा की तेज धारा में बहने लगे थे, लेकिन उत्तराखंड पुलिस की तत्परता से दीपक हुड्डा को बचा लिया गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दीपक हुड्डा ने इसे चमत्कार बताया और उत्तराखंड पुलिस और ईश्वर का शुक्रिया अदा किया।
दीपक हुड्डा ने बताया कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ शिवरात्रि के अवसर पर गंगा स्नान करने हरिद्वार गए थे। इस दौरान जब वह गंगा में स्नान कर रहे थे तो उनका पैर फिसल गया और वह गंगा की तेज धारा में बहने लगे। वहीं, उत्तराखंड पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए दीपक हुड्डा को पकड़ लिया और कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर खींच लिया। इस दौरान सारी घटना किसी ने रिकॉर्ड कर ली जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
उत्तराखंड पुलिस ने दीपक हुड्डा की पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है। हुड्डा ने बताया कि उत्तराखंड की 40वीं बटालियन का वह शुक्रिया अदा करते हैं। उन्होंने कहा कि भोले बाबा, मां गंगा और लोगों का आशीर्वाद उनके साथ था जिससे बड़ा हादसा होने से बचाव हो गया।