शिमलाः हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण लैंड स्लाइड होने की घटनाएं सामने आ रही हैं जिस कारण हिमाचल प्रदेश में चल रहे सरकारी निर्माण के कामकाज में कर्मियों को काफी बाधा का सामना करना पड़ रहा है। इसी के साथ कई जगह पर भारी नुक्सान भी हुआ है। वहीं शिमला में एक दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है जहां, हाइवे पर निर्माण के दौरान एक जेसीबी खाई में गिर गई।
Road दुरुस्त कर रही JCB के साथ भयानक हादस, खिलौने की तरह खाई में गिरी https://t.co/ZCGtQUq7lt#Russia #Librarian_Post_Increase #SonOfSardaar2 pic.twitter.com/svJg4Ni7vd
— Encounter India (@Encounter_India) August 3, 2025
हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। शिमला के कुमारसैन थाना क्षेत्र में भराड़ा के शानांद में नोग कैंची के पास ये दर्दनाक हादसा हुआ है। मृतक ड्राइवर की पहचान 35 वर्षीय दिनेश के रूप में हुई है। दिनेश मंडी जिले का रहने वाला था। वहीं, घटना की सूचना परिजनों को देने के बाद पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि शानांद में नोग कैंची के पास नेशनल हाईवे-5 पर करीब 1 बजे से पहाड़ी से चट्टानें गिरने के कारण मार्ग बाधित हो गया था। चट्टानें हटाकर बाधित मार्ग को खोलने के लिए जेसीबी मशीन से काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान गिरी, जो सीधे जेसीबी से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जेसीबी अनियंत्रित होकर कई सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के दौरान हाईवे के दोनों और गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई थी।
एसपी शिमला ने बताया कि हादसे के बाद कड़ी मशक्कत के बाद बचाव दल ने ड्राइवर को खाई से निकाला और कुमारसैन अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जेसीबी ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया। जेसीबी राष्ट्रीय उच्च मार्ग विभाग की थी। वहीं, इस भयावह हादसे को कई लोगों ने अपनी आंखों के सामने होता देखा और इसे कैमरे में कैद कर लिया।
