हिंडौनः गंभीर नदी में पुल पार करने के दौरान बाइक सवार बाप-बेटे के बह जाने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने पर हिंडौन पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की तलाश के लिए SDRF की टीम को बुलाया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान गुरुवार सुबह 6 बजे पुलिया से लगभग 300 मीटर दूर बेटे का शव झाड़ियों में फंसा मिला। वहीं SDRF की टीम पिता की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी देते परिजनों ने बताया कि राजमुद्दीन और उसका बेटा सोहेल खान (20) बुधवार दोपहर 3:20 बजे भैंस खरीदने वजीरपुर जा रहे थे। इस दौरान कटकड़ की गंभीर नदी की पुलिया पार करते समय उनकी बाइक फिसल गई और दोनों नदी की गहराई में बह गए जिसके बाद आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर हिंडौन सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने तुरंत एसडीआरएफ की टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
थानाधिकारी ने बताया कि आज सुबह 6 बजे पुलिया से लगभग 300 मीटर दूर झाड़ियों में सोहेल का शव फंसा हुआ मिला। शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। वहीं, राजमुद्दीन की तलाश अभी भी जारी है। जल्द ही उनके मिल जाने की उम्मीद है।
