पंजाबी श्रद्धालु हिमाचल सरकार की चेतावनी को कर रहे अनसुना
ऊना/ सुशील पंडित : बंगाणा उपमंडल के बीहड़ू के पास शुक्रवार को पंजाब के श्रद्धालुओं को ले जा रहा एक टैंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें 12 लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हो रही है। पीरनिगाह में माथा टेकने के बाद श्रद्धालु बाबा बालक नाथ मंदिर जा रहे थे। पीरनिगाह से बीहड़ू की ओर जाते वक्त चढ़ाई चढ़ने के बाद तलाई मोड़ पर टैंपू चालक ने वाहन पर अपना नियंत्रण खो दिया और वह पहाड़ी से जा टकराया। इस टक्कर से लगभग एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रद्धालु पंजाब के कपूरथला के रहने वाले हैं व वीरवार को पीर निगाह में माथा टेकने के लिए पहुंचे थे। शुक्रवार को श्रद्धालु बाबा बालक नाथ जा रहे थे तभी तलाई के नजदीक तीखी उतराई में ब्रेक फेल होने के वजह से टैंपो पहाड़ी से टकरा गया। दुर्घटना के समय उसमें लगभग 40 लोग सवार थे। घायलों में बुजुर्ग बच्चे और युवा शामिल हैं। हादसे की खबर मिलने पर स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया था।
श्रद्धालु सरकार की चेतावनी को करते हैं अनसुना
हिमाचल सरकार बार बार श्रद्धालुओं से आग्रह करती रही है कि वह सवारी गाड़ियों में ही धार्मिक यात्राओं पर आया करें। हर बार चेतावनी जारी की जाती है। मगर पंजाब के श्रद्धालु हर साल बड़ी संख्या में ट्रक, ट्रालियों और सामान ढोने वाले वाहनों में ही यात्रा करते हैं। जो वाहन सामान ढोने के लिए बना हो उसमें इंसानों को ढोना हमेशा खतरों से भरा रहता है। पिछले साल अम्ब के ठठल के पास भी एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें कई पंजाबी श्रद्धालुओं की जान गई थी। ऐसे में अगर हिमाचल सरकार बॉर्डर पर ही ऐसे वाहनों को रोक दे तो श्रद्धालुओं की अमुल्य जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।