लुधियाना: फोकल प्वाइंट थाने के अंतर्गत आते प्रेम नगर घर में साधु के बेस में आया व्यक्ति दस बच्ची को बहला फुसला कर घर से लेकर चला गया, जिसके शिकायत परिवार बच्ची के पिता ने थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के बाद केस दर्ज कर जांच के दौरान बच्ची को अगवा कर लेकर जाने वाले आरोपी ओम प्रकाश निवासी गांव झपरा उत्तराखंड को गिरफ्तार कर बच्ची को बरामद कर परिवार को सौंप दिया है।
पुलिस को दी शिकायत में बच्ची के पिता दीना नाथ ने बताया था कि 8 मई को वह काम पर चला गया था और पत्नी भी काम पर चली गई थी। घर में 10 साल की बेटी रूची घर में अकेली थी। उसने कहा कि वह वापस घर लौटा तो वह नहीं मिली। उसने परिवार सहित बच्ची को ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली, जिसकी शिकायत उसने थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस चौकी ढंढारी कलां को दी, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि बच्ची उत्तराखंड में किसी काबू के कब्जे में है तो पुलिस ने वहां पहुंच बच्ची को उसके कब्जे से छुड़वा परिवार के हवाले किया और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।