ऊना/ सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में आयोजित एक भव्य समारोह में कॉलेज की वार्षिक पत्रिका ‘दा न्यूज डायरी’ का विमोचन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय वाणिज्य विभाग के प्रोफ़ेसर ओपी वर्मा ने किया ।
उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य , एडिटोरियल बोर्ड के सदस्यों को बधाई दी। इस अवसर पर महाविद्यालय बंगाणा के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने बताया कि यह पत्रिका कॉलेज में वर्षभर चली विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों की झलक प्रस्तुत करती है। दा न्यूज डायरी के चीफ एडिटोरियल प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने बताया कि दा न्यूज डायरी कॉलेज की गतिविधियों का आईना है, बल्कि यह विद्यार्थियों की रचनात्मक गतिविधियों, और नवाचार को एक मंच भी प्रदान करता है।
यह पत्रिका कॉलेज की प्रगति, परंपराओं और उपलब्धियों को सहेज कर रखने का अद्भुत माध्यम है। इस अवसर पर प्रोफ़ेसर अनिल शर्मा, डॉ. विनोद कुमार, प्रोफेसर कृष्ण चंद, प्रोफ़ेसर कमलेश आदि मौजूद रहे।