ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के उपमंडल गगरेट के अंतर्गत आते गांव टटेहड़ा में रविवार को पेड़ पर संदिग्ध ड्रोन नुमा गुब्बारा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। टटेहड़ा पंचायत के उपप्रधान अनिल ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने पेड़ पर फंसे संदिग्ध गुब्बारे नुमा चीज़ की जानकारी दी, जिसे देखने के बाद तुरंत प्रशासन और पुलिस को सूचित किया।
स्थानीय निवासीयों ने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे उन्होंने आसमान में तेज रोशनी के साथ उड़ती हुई ड्रोन जैसी वस्तु देखी। उनके अनुसार यह वस्तु कुछ मिनटों तक क्षेत्र में मंडराती रही और फिर अचानक ओझल हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में अजीब-सी गतिविधियां देखी जा रही हैं, जिससे लोग डरे हुए हैं।
पुलिस और खुफिया एजैंसियों ने मौके पर पहुंचकर गुब्बारे को कब्जे में ले लिया है और उसके स्रोत की जांच की जा रही है। प्रारंभिक रिपोर्टों में गुब्बारे पर पीआईए व उर्दू में कुछ शब्द लिखे होने की बात सामने आई है, जिससे इसके पाकिस्तान से जुड़ाव की आशंका है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी ऊना राकेश सिंह ने कहा कि गांव टटेहड़ा से एक संदिग्ध गुब्बारे और ड्रोन जैसी संदिग्ध वस्तु की सूचना मिली है। सुरक्षा एजैंसियों ने मौके पर पहुंचकर वस्तु को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है। लोगों से अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।