ऊना/सुशील पंडित: पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर पद पर नियुक्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि अभिनंदन ठाकुर, सुपुत्र अनिल ठाकुर, निवासी ग्राम देओली, तहसील घनारी, जिला ऊना (हिमाचल प्रदेश) का चयन भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर हुआ है।

अभिनंदन ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला से बी.टेक (विद्युत अभियांत्रिकी) की डिग्री प्राप्त की है तथा वे वर्ष 2020 में जेएनवी पेखुबेला से कक्षा बारहवीं के छात्र रहे हैं। उनकी यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। यह सफलता उनके परिवार, गुरुओं और पूरे नवोदय परिवार के लिए गर्व का विषय है। पीएम श्री स्कूल जेएनवी ऊना की ओर से फ्लाइंग ऑफिसर अभिनंदन ठाकुर को हार्दिक बधाई एवं राष्ट्र सेवा में उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई है।