फिरोजपुर : तेज रफ्तार कार द्वारा एक्टिवा को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। टक्कर इतनी भयानक थी कि कर घसीटती हुई चिकन कार्नर मे जा घुसी। इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। लेकिन दुकान के बाहर और अंदर रखा सामान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
यह हादसा फिरोजपुर के मुख्य बाजार दिल्ली गेट में घटित हुआ है। इस घटना की cctv भी सामने आई है। वीडियो मे देखा जा सकता है कि तेज रफ़्तार आल्टो गाड़ी नियंत्रण से बाहर होकर पहले खड़ी एक्टिवा से टकराती है और चिकन सेंटर की दुकान से टकरा जाती है। गनीमत यह रही कि उस समय बाहर कोई काम नहीं कर रहा था। कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे मे लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। ताकि पता लगाया जा सके कि यह दुर्घटना किस वजह से हुई।