ऊना/सुशील पंडित : जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राज कुमार पुत्र लोका राम निवासी डडियार डा तनोह ने बंगाणा पुलिस थाना में राहुल कुमार पुत्र जोगिंद्र सिंह गांव साना डा व तहसील भटौत जिला रामवन (जम्मू कश्मीर) के खिलाफ मामला दर्ज कराया है कि बुधवार सुबह लगभग 10.30बजे डीएवी स्कूल लठियाणी के नजदीक एक कार संख्या ( एच पी 64ए1606)मारूति 800जो कि बंगाणा से लठियाणी की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही थी।ओर उसने सड़क किनारे कच्चे रास्ते पर चल रही नैंसी पुत्री सुरेन्द्र कुमार गांव डडियार को जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे लड़की बहीं पर गिर गई।बहीं पर कुछ अन्य दुकानदारों के सहयोग से लड़की को सिबिल हस्पताल बड़सर लाया गया। डा द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद लड़की की नाज़ुक हालत को देखते हुए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर कर दिया गया। बहीं पर पुलिस थाना प्रभारी बाबू राम मंडियाल का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी जांच जारी है।