जिला निर्वाचन अधिकारी की अपील.. निगम कार्यालय में आकर करें मतदाता सूची का निरीक्षण, ताकि सूची को पूर्णतः सटीक, अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाया जा सके
ऊना/सुशील पंडित: उपायुक्त ऊना एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जतिन लाल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निगम ऊना के आगामी चुनावों के दृष्टिगत मतदाता सूची की पूर्वावलोकन प्रति तैयार कर हितधारकों के अवलोकन हेतु उपलब्ध करवाई गई है।उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर निगम ऊना क्षेत्र में पहली, तीन और चार अक्तूबर को विशेष बैठकें आयोजित की गईं।
इन बैठकों में नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित हितधारकों को अपने-अपने वार्डों और मतदान केंद्रों की मतदाता सूचियों का निरीक्षण करने तथा आवश्यक सुझाव एवं आपत्तियां प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी क्रम में 6 अक्तूबर, 2025 (सोमवार) को नगर निगम कार्यालय ऊना में एक और विशेष बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें मतदाता सूची की पूर्वावलोकन प्रति पुनः रखी जाएगी।
उन्होंने नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं हितधारकों से अपील की कि वे इस बैठक में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपने सुझाव एवं आपत्तियां समय पर प्रस्तुत करें, ताकि आगामी नगर निगम चुनावों के लिए मतदाता सूची को पूर्णतः सटीक, अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाया जा सके।