डीडवानाः नाबालिग छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपी 17 साल की पीड़िता से 2 साल से रेप कर रहे थे। पुलिस ने मामला में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी मुताबिक, डीडवाना जिले के मौलासार थाना क्षेत्र के अधीन 25 फरवरी दोपहर 2:30 बजे पीड़िता अपने सहेली के घर से लौट रही थी कि इसी दौरान रास्ते में रणजीत मीणा, नवलकिशोर मीणा, मुकेश मेघवाल, हरीश मेघवाल, अभिषेक स्वामी ने पकड़ लिया। इसके बाद पांचों आरोपी पीड़िता को सुनसान खंडहर में ले गए, जहां उन्होंने बारी-बारी से रेप किया। थाना अधिकारी ने बताया कि इस दौरान लोगों की आवाज सुन आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद पीड़िता जैसे-तैसे अपने घर पहुंची और आपबीती बताई।
थाना अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद परिजन थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। पीड़िता से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दो साल से पीड़ित से रेप कर रहे थे। आरोपियों के पास अश्लील-फोटो वीडियो भी थे, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर बार-बार उसे अपनी हवस का शिकार बनाया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दो आरोपी फरार हो गए है। आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो में मामला दर्ज कर लिया है।