पंचकूलाः जिले के गांव चौकी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ग्रामीणों ने आबादी वाले इलाके में कई फीट लंबा एक अजगर घूमते हुए देखा। अजगर को देखते ही गांव में दहशत का माहौल बन गया। बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, जबकि ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना संबंधित लोगों को दी।
सूचना मिलने पर प्रसिद्ध सांप पकड़ने वाले लियाकत खान मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से लियाकत खान ने सावधानीपूर्वक अजगर को काबू में किया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़े जाने के बाद वन विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई।
रेस्क्यू के बाद अजगर को गांव से दूर जंगल क्षेत्र में ले जाकर सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया। लियाकत खान ने बताया कि बारिश और मौसम में बदलाव के कारण ऐसे जीव अक्सर आबादी वाले इलाकों की ओर आ जाते हैं। वहीं प्रशासन और वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि ऐसे मामलों में घबराने के बजाय तुरंत विशेषज्ञों और प्रशासन को सूचना दें, ताकि समय रहते सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सके।