नेहा देवी व गौरव धीमान में बने सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवी
बद्दी/सचिन बैंसल: राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बघेरी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिवर का समापन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। नेहा देवी व गौरव धीमान बेस्ट वेलेंटियर चुने गए। मुख्य अतिथि के रूप में बहादुर खान आमंत्रित थे। इस मौके पर स्वयंसेवियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि ने संबोधन भाषण में अनुशासन के महत्व पर बल देते हुए कहा कि कहा विद्यार्थियों में अनुशासन का होना अति आवश्यक है। अनुशासन विद्यार्थी जीवन का आभूषण है कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रियंका कुमारी ने बच्चों को बताया कि स्वेच्छा से हमेशा देश की सेवा के लिए तत्पर रहे। प्रभारी रंजीत कौर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों की प्रशंसा करते हुए बताया कि सभी स्वयंसेवियों नित्य प्रति के कार्यों में बढ़ चढक़र भाग लेते थे। उन्होंने पूरे शिविर के दौरान अनुशासन का पूरा ध्यान रखा। इस अवसर पर गुरदीप सिंह,मनजीत सिंह, डीपी लज्जा राम,और अन्य सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।