ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के अंतर्गत आते गांव बहड़ाला में हुए सड़क हादसे में रक्कड़ कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय दर्शन सिंह की बाइक की टक्कर लगने से जान चली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दर्शन सिंह गौशाला में सेवादार थे और दोपहर को समोसे लेने के बाद लौटते समय सड़क पार करते हुए बाइक की चपेट में आ गए।
हादसे में गंभीर रूप से घायल दर्शन सिंह को पहले क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। मगर रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल भेजा गया उपरांत शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।