ऊना/सुशील पंडित: गांव भदसाली में क्लीनिक चलाने वाले चिकित्सक से 500 प्रतिबंधित दवाईयां बरामद की हैं। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त ऑपरेशन में यह कामयाबी मिली है। आरोपित चिकित्सक की पहचान तरसेम लाल पुत्र बलवंत सिंह निवासी लोअर भदसाली के रुप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरु कर दी हैं।
उपमंडल हरोली के डीएसपी अनिल पटियाल ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से सूचनाएं मिल रही थी कि भदसाली गांव में क्लिनिक पर प्रतिबंधित दवाईयां लोगों को दी जाती हैं। पुलिस ने जब क्लिनिक पर दविश दी तो वहां घर से 50 पत्ते, 500 गोलियां एलपोजोलम बरामद की। उन्होंने बताया कि आरोपित चिकित्सक को बुधवार को ऊना की कोर्ट में पेश किया जाएगा।