ऊना /सुशील पंडित: जिला ऊना पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव बहड़ाला में दबिश दी और एक घर से 31 किलो 700 ग्राम चूरापोस्त व 9 लाख 61 हजार 700 रुपये की नगदी बरामद कर एक व्यक्ति को काबू किया है। इस मामले में आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव बहड़ाला निवासी राजेश कुमार ने अपने घर में चूरापोस्त छिपाकर रखा हुआ है। इसी आधार पर एसआईयू टीम के हैड कांस्टेबल कमल के नेतृत्व में रेड की गई और घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को नशे की खेप के साथ-साथ बड़ी रकम भी बरामद हुई। छापेमारी के दौरान पुलिस को मिली 9 लाख 61 हजार 700 रुपये की राशि जब्त कर ली है। पुलिस जांच में यह भी पता लगाया जाएगा कि यह पैसा किन-किन माध्यमों से आया और इसका इस्तेमाल कहां किया जाना था। वहीं पुलिस ने आरोपी राजेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अब यह जांच की जा रही है कि बरामद नशे की खेप कहां से लाई गई थी और इसे आगे कहां सप्लाई किया जाना था। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या इस धंधे में और लोग भी शामिल हैं।