ऊना/सुशील पंडित: थाना अंब के अंतर्गत कलरूही में बुधवार देर शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूल अध्यापिका डिंपल शर्मा की मौत हो गई। मृतका अपने पति रिटायर्ड प्रिंसिपल नरेश शर्मा के साथ आदर्श नगर, अंब की निवासी थीं।
घटना के समय वह रोज़ाना की तरह शाम की सैर के बाद अपनी खड़ी स्कूटी लेकर घर लौट रही थीं, तभी मुबारिकपुर की ओर से आ रहे एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद डिंपल शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सिविल हॉस्पिटल अंब पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतका कलरूही के राजकीय प्राथमिक स्कूल में अध्यापिका थीं, जबकि उनकी बेटी सिविल हॉस्पिटल अम्व में डॉक्टर के रूप में सेवा दे रही है। हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। वहीं पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।