ऊना/सुशील पंडित: भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश के मूर्धन्य साहित्यकारों की जयंतियों का नियमित रूप से आयोजन किया जाता है ताकि उनके द्वारा समाज के पथ प्रदर्शक की दिशा में किए गए कार्यों का समाज और आने वाली पीढ़ी को स्मरण रहे और वे उनका अनुसरण कर सके। इसी कड़ी में सुप्रसिद्ध क्रांतिकारी साहित्यकार यशपाल की जयंती का आयोजन भाषा में संस्कृति विभाग द्वारा बुधवार को लता मंगेशकर कला केंद्र, जिला ऊना में दो सत्रों में किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में सर्वप्रथम यशपाल के जीवन से संबंधित वृत्त चित्र का प्रदर्शन किया गया उसके उपरांत प्रोफेसर हितेंद्र पटेल जो रविंद्र भारती विश्वविद्यालय, कोलकाता में इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर है ‘यशपाल की राजनीतिक दृष्टि’ विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया ।
डॉ. हेमराज कौशिक और डॉ. ओ .पी .शर्मा द्वारा उनके शोध पत्र पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक आईआईटी प्रो. मनीष गौर व यशपाल के सुपुत्र आनंद यशपाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रथम सत्र के अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. सुशील कुमार फुल्ल ने की। दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें तपेश कुमार, विनोद कुमार, राकेश कुमार , सुमन बाला, त्रिलोक मेहरा, सरोज परमार , ईश्वर दास राही , अशोक कालिया, कृष्ण चंद्र महादेवीय, हरिप्रिया, रूपेश्वरी, रत्नचंद निर्झर,डॉ.प्रेमलाल गौतम, डॉ. शंकर वशिष्ठ ,डॉ. अशोक गौतम , प्रो. रनजोत सिंह, ओजस्विनी सचदेवा, डॉ. सुशील पुंडीर, अशोक गौतम, रामलाल पाठक, कल्पना रानी ,डॉ. देव कला शर्मा, शांति कुमार स्याल, देशराज कमल, रामपाल शर्मा, ज्योति प्रकाश, डॉ. सत्येंद्र कुमार , लालचंद ठाकुर, कुलदीप शर्मा ,ज्योति प्रकाश शर्मा, देशराज कमल, योगेश चंद्र सूद सहित लगभग 40 कवियों ने अपनी कविता का पाठ किया।
दूसरे सत्र की अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. हेमराज कौशिक वह मंच संचालन डॉ. शंकर लाल वशिष्ठ ने किया। कार्यक्रम में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों द्वारा यशपाल के जीवन पर आधारित लघु नाटिका का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर ऊना के वरिष्ठ साहित्यकार शांति कुमार स्याल की पुस्तक ष्हिमाचल की जसवा- दून घाटी ऊनाष् का विमोचन भी किया गया। विभाग द्वारा इस अवसर पर यशपाल के जीवन वृत पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम का मंच संचालन कुसुम उप उपनिदेशक ने किया । कार्यक्रम में शिक्षा भारती बी.एड.कॉलेज समूरकलां, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान व भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, ऊना के छात्र एवं शिक्षक उपस्थित रहे । अंत में जिला भाषा अधिकारी निकू राम शर्मा ने राज्य स्तरीय यशपाल जयंती समारोह के मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, मुख्य वक्ता व प्रदेश भर से आए साहित्यकारों का कार्यक्रम में पधारने हेतु धन्यवाद किया। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त उपायुक्त ऊना वीरेन्द्र शर्मा सहायक निदेशक सुरेश राणा,मोहन ठाकुर , सुनीला ठाकुर व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।