श्री राम सप्ताह कथा का शुभारंभ
हरोली/ सुशील पंडित: उपमंडल हरोली के अंतर्गत आते गांव धर्मपुर के किरनी डीग स्थित पौनाहारी मंदिर धार्मिक समागम के उपलक्ष्य में गुरुवार को शोभा यात्रा निकाली गई। संगतों ने कलश यात्रा के दौरान भगवान श्री राम की महिमा का गुणगान किया । इसी के साथ शुक्रवार 9 मई से श्री राम कथा शुरू होगी।
मंदिर के सेवादार डॉक्टर प्यारा सिंह व शिव शशि कंवर ने बताया समागम में श्री राम कथा सप्ताह के शुभारंभ पर 8 मई को श्री राम भगवान की महिमा का गुणगान करते हुए शोभा यात्रा निकाली गई है। धार्मिक यात्रा दौरान भगवान की महिमा का गुणगान गांव क्षेत्र में किया गया।
धार्मिक समागम में कथा व्यास साध्वी राधा शामिल होगी व कथा का गुणगान करेंगी। उन्होंने बताया कि मंदिर में 9 से 17 मई तक श्री राम कथा साप्ताहिक कथा रोजाना समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 दोपहर तक होगी। कथा उपरांत हर रोज लंगर की व्यवस्था होगी । 17 मई को कथा सप्ताह समाप्ति पर विशाल भंडारे का अयोजन भी होगा। उन्होंने धार्मिक समागम का लाभ उठाने के लिए श्रद्धालुओं को निमंत्रण दिया है ।