रामगढ़ः शहर के कस्बा गोविंदगढ़ रोड पर आज सुबह एक निजी स्कूल की बस ने इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की स्कूटी बस के नीचे फंस गई और 50 मीटर तक घसीटती चली गई। हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान ललावंडी गांव के रहने वाले इंद्रजीत सिंह (28) पुत्र गुरुदयाल सिंह और उनकी मां मंगली देवी (50) के रूप में हुई है।
जानकारी देते थाना अधिकारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि इंद्रजीत अपनी मां को स्कूटी पर बिठाकर शुगर की दवाइयां लेने गांव से रामगढ़ जा रहा था। जब सुबह 8:30 बजे वह लोहा मंडी के पास पहुंचे तो आरबीएस पब्लिक स्कूल की बस ने उनकी स्कूटी को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मां और बेटा बस के नीचे आ गए। बस चालक तभी भी नहीं रुका और दोनों को 50 मीटर तक घसीटती चला गया। बस स्कूली बच्चों से भरी हुई थी, जिन्हें स्कूल पहुंचाने की जल्दबाजी में चालक ने रफ्तार इतनी बढ़ा दी कि सामने आ रही स्कूटी को टक्कर मार दी और मां-बेटे को कुचल दिया।
हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए। एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया और शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया। रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।